खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह मेवात के विकास के लिए जरूरी नई योजनाएं पर हो रहा है विचार राज्य सरकार मेवात क्षेत्र में औद्योगिक विकास कर नूंह जिला में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उद्योग को प्रोत्
ाहन करना चाहती है।नूंह जिला में बैटरी की एक बड़ी कंपनी अपना प्रोजेक्ट स्थापित करेगी, इसके बाद यहां मोबाइल फोन, लेपटोप आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उद्योग भी लगेंगे। मेसर्स एटीएल द्वारा भी आईएमटी सोहना में 7083 करोड़ रुपये के निवेश और 7000 रोजगार सृजित करने की क्षमता वाला एक मेगा प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए एचएसआईआईडीसी ने 178 एकड़ भूमि आवंटित की है। कम्पनी की आगामी कुछ वर्षों में स्मार्ट फोन, दोपहिया एवं तिपहिया ई-वाहनों सहित उद्योगों के लिए बैटरियों की आपूर्ति करने हेतु 7000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।यह बात अल्पसंख्यक सैल प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी ने नूंह में शादी समारोह में मेवात के विकास योजनाओं पर बात करते हुए कही। नूंह हल्का प्रधान आस मोहम्मद की लड़की की शादी में शामिल होने आये जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला साहब व जेजेपी मेवात के विकास के पक्षधर हैं। लोगों के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा जेजेपी उसके लिए भरसक प्रयास करेंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन चेयरमैन,पूर्व प्रत्याशी इकबाल जेलदार, पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,जेजेपी नेता नासिर हुसैन,जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद,इनसो प्रधान साकिर हुसैन,अल्पसंख्यक जिला प्रधान जान मोहम्मद, वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा,सिराजुद्दीन शिराज,डॉक्टर जावेद,न्याजू,साहून पहलवान, राजकुमार,उमर, हाशिम सहित अनेक पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Comments