सभी लोग कोविड़ वैक्सीन का करवाएं टीकाकरण, वैक्सीन को लेकर अपना भ्रम दूर करें: डॉक्टर के के फिरोजपुर झिरका।- पहले चरण के अंतर्गत जहां स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिसकर्मियों,होमगार्ड, आंगनवाड़ी,आश
वर्कर तथा सफाई कर्मियों ने कॉविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। वही इस चरण के अंतर्गत सीनियर सिटीजन भी इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी से निजात पाने के लिए कोविड वैक्सीन के टीके लगवा रहे हैं। वही स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ कृष्ण कुमार केके ने बताया कि अभी तक 1 सप्ताह के अंदर 1002 सीनियर सिटीजन ने कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए हैं जिसमें 20 टीके मुस्लिम मुस्लिम भाइयों ने लगवाने की पहल की है। जिसमें टीके लगवाने के पश्चात उसके साथ बुखार की गोली भी उन्हें दी गई ताकि टीके लगवाने के बाद किसी प्रकार का बुखार ना बने। डॉक्टर केके ने यह भी बताया कि इस कॉविड वैक्सीन टीके से लोगों को किसी प्रकार घबराने की जरूरत नहीं इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं फैलता है। सभी लोग कोविड वैक्सीन के टीके लगवाने से पहले अपना आधार कार्ड साथ लाएं और अपना नाम रजिस्टर करके कोविड वैक्सीन के टीके लगवाएं, और सभी लोग कोविड वैक्सीन को लेकर अपना भ्रम दूर करें।
Comments