बिजली विभाग ने गाड़ी में माइक लगाकर बकाया बिजली का बिल भरने का दिया अल्टीमेट।

Khoji NCR
2021-03-17 12:17:48

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने बिजली विभाग के एसडीओ लियाकत अली के निर्देश पर निगम के उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली के बिल की राशि वसूलने का अभियान त

ेजी से छेड़ दिया है। जिसके चलते शहर में 7 लोगों की टीम का गठन किया गया है, जबकि इससे पूर्व यानी गढ़ अंदर व गढ़ बाहर के 30 उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर उतारकर बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं। बिजली विभाग के लोग बिजली विभाग के लोग अपने गाड़ी में माइक लगाकर शहर की हर गली व चौराहों पर जाकर यह साफ अल्टीमेट दे दिया है अगर कोई उपभोक्ता 2 दिन के अंदर बकाया बिजली के बिल की राशि नहीं भरता है तो उसके बिजली के कनेक्शन काट दिया जाएगा और बिजली का मीटर उतार लिया जाएगा। जबकि आपको बताते चलें गढ़ बाहर बिजली निगम के 640 उपभोक्ताओं के ऊपर एक करोड़ 55 लाख रुपये बकाया है, जिसमें गढ़ अंदर के बिजली के बिल अभी तक आए नहीं है। निगम की 4 टीमें गांवों में उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूली अभियान चलाए हुए हैं जिसमें बिजली का बिल वसूलने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

Comments


Upcoming News