पेमेंट समय पर नहीं पहुंचने पर डीजल पेट्रोल का रहा टोटा चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- बैंक कर्मियों के लगातार दो दिवसीय हड़ताल और इधर से शनिवार रविवार की छुट्टी होने की वजह से 4 दिन तक शहर के समस्
त बैंक बंद रहे। बुधवार को बैंक खुलने पर भारी मात्रा में भीड़ रही सारा करंट अकाउंट बड़े व्यापारियों की लाइन से भरा रहा परंतु बैंक बंद होने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में पेट्रोल पंप लगाने वाले व्यापारियों को पेमेंट समय पर नहीं पहुंचने की वजह से डीजल और पेट्रोल की कमी रही। वहीं शहर के व्यापारी पंकज महेश्वरी,राजू चुटानी, रवि गर्ग पेट्रोल पंप व्यापारियों ने बताया कि एक तो पहले से ही बैंकों में स्टाफ की कमी है और इधर से लगातार चार दिन बैंक बंद होने की वजह से दूसरी पार्टी को पैसे ट्रांसफर करवाने तथा नगदी रुपये जमा करवाने ने में काफी मुसीबत आई जिसकी वजह से पेट्रोल व डीजल की भारी मात्रा में कमी रही जिसकी वजह से व्हीकल यात्रियों को निराशा का मुंह देखना पड़ा, व्यापारियों लगातार चार दिनों तक खाली बैठना पड़ा।
Comments