दो दिन पश्चात मिल जाएंगे दिव्यांक बच्चों के प्रमाण पत्र।

Khoji NCR
2021-03-17 10:41:48

फिरोजपुर झिरका।-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में एक से 12वीं तक की कक्षाओं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 130 बच्चों का पंजीकरण किया गय

वही 130 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। 130 बच्चों को एलिम्को कंपनी के द्वारा विभिन्न उपकरणों के लिए सूचीबद्ध किया गया। जिसमें व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, वैशाखी कैलीपर, श्रवण पत्र,सीपी चेयर,मानसिक मंदबुद्धि बच्चों के क्रियाकलाप सामग्री के लिए नाम लिखकर सूचीबद्ध किया।कैंप मैं 5 बच्चों के बस पास भी बनवाये गये, कैंप में सामान्य अस्पताल माटी खेड़ा से आई 10 चिकित्सकों की टीम ने दृष्टि व श्रवण दिव्यांग,मानसिक व अस्थि दिव्यांक व बहुल दिव्यांक बच्चो का शारीरिक आंकलन किया गया। जिसमें कैंप का निरीक्षण कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत मजोका ने किया व आयोजन टीम को दिशा निर्देश दिए। इस आयोजन शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने चाहे व पानी की व्यवस्था को संभाला तथा समस्त अध्यापक गण इस शिविर में अपनी भूमिका निभाते नजर आए इस मौके पर जगदीश मीणा,वेद प्रकाश शुक्ला, महेश चंद्र,तौफीक, दीन मोहम्मद,वेदपाल, जितेंद्र गर्ग,जगदीश मीणा,महेश लकेरा, डीपीसी अब्दुल रहमान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News