देश_हित_में_करेंगे_काम_वक्त_पड़ा_तो_दे_देंगे_जान

Khoji NCR
2021-03-17 09:55:11

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान दाँव पर लगरकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ कर्मियो के सम्मान में एन0एच0एम0 कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा कोरोना योद

धा सम्मान समारोह आज दिनांक 16/03/2021 को जी0 एच0 मांडीखेड़ा नूह मेवात पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मानिनीय नोक्षम चौधरी बीजेपी नेत्री व सिविल सर्जन नूह डॉक्टर सुरेंद्र यादव व उप सिविल सर्जन डॉ आशीष सिंगला, डॉ अरविंद नोडल अधिकारी कोविड-19 व डॉ प्रवीण तंवर उपस्थित रहे इस दौरान मुख्य अतिथि साहिबा व सिविल सर्जन नूह मेवात द्वारा एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी को सम्मान के रूप में सर्टिफिकेट वितरित कर सम्मानित किया वह इस दौरान सिविल सर्जन मेवात द्वारा एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह जैसे अभिप्रेरणा व मनोबल बढ़ाने वाला आयोजन आयोजित करने के लिए सरहाना की साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे मेवात आये 6 माह से अधिक समय हो गया है लेकिन मेरे अपने सेवा काल मे मेवात छेत्र का अनुभव अब तक का सबसे बेहतर अनुभव रहा है विशेष रूप से यहां का भाईचारा मुझे सबसे अधिक प्रभावित करता है और यहाँ शुरुआत में सबसे अधिक कोरोना के केस आये थे लेकिन यहाँ सभी श्रीणी के कर्मचारियों ने जी तोड़ मेहनत की ओर सबसे जल्दी यहाँ ही कोरोना पर काबू पाया गया और मेवात आज इस महामारी पर काबू पाने वाले सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल है साथी ही उन्होंने जिला कमेटी एन0एच0एम कर्मचारि संघ का इस अवसर पर आमंत्रित करने और सम्मानित करने पर धन्यवाद किया। मानिनीय नोक्षम चौधरी बीजेपी नेत्री द्वारा भी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की गई ओर कोरोना के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा के वो आज यहाँ आने पर बहुत ही गौरवमयी महसूस कर रही है उन्होंने कहा की में स्वयं मेवात से हु ओर मेने देखा था के जब कोरोना महामारी में सब लोग अपने घरों में छिपे हुए थे तो आप लोग अपनी जान की परवाह किये बिना अपने घर परिवार को छोड़ देश हित ओर जनहित में लगातार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे थे इसी दौरान आप एन0एच0एम कर्मचारियों ने देश हित मे दुगना वेतन लेने से भी मना कर एक आदर्श कर्मचारी होने का उदाहरण प्रस्तुत किया था जिसकी सरहाना स्वयं मानिनीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने भी की थी उन्होंने सभी का इस आयोजन में आमंत्रित करने पर विशेष रूप से महिला कर्मियों को नारी शक्ति कहते हुए उनके जज्बे ओर लगन को नमन किया और साथ ही साथ मंच के माध्यम से कर्मचारियों की सभी मांगो को सुना और जाना और सभी जायज मांगो को सरकार तक पहुचने ओर पूरा करवाने में हर संभव सहयोग करने का आस्वाशन दिया। इस अवसर पर जिला कमेटी पलवल, जिला कमेटी सोनीपत व जिला कमेटी रोहतक व अन्य जिलों के साथी ओर राज्य कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे और उनके द्वारा भी सभी उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया गया और जिला कमेटी नूह मेवात द्वारा बाहर से आये सभी अतिथि गण के रूप में आये सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एन0एच0एम कर्मचारी संघ नूह की समस्त जिला कार्यकारिणी व समस्त कैटेगरीयों से सेकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News