अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का आगाज- सीईओ महावीर सिंह 31 मार्च तक आयोजित होगी गतिविधियां

Khoji NCR
2021-03-17 09:54:35

खोजी एनसीआर / सोनू वर्मा नूंह। सीईओ जिला परिषद महावीर सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह पोषण पखवाड़ा आगामी 31 मार्च तक

मनाया जाएगा। आंगनवाडी केंद्रों में भी पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। पोषण पखवाड़ा के तहत कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी। इसके अलावा कुपोषित बच्चों व उनकी माताओं को उनकी देखभाल के लिए परामर्श दिया जायेगा। पौष्टिक व्यंजनों के महत्व की जानकारी भी पोषण पखवाड़ा के दौरान दी जाएगी। पौधारोपण कर सीईओ जिला परिषद महावीर सिंह ने किया पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ:- सीईओ महावीर सिंह ने उजीना के आंगनवाड़ी केन्द्र में किचन गार्डनिंग का रिबन काटकर पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में ईमानदारी से कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि यह पोषण पखवाड़ा 16 से 31 मार्च तक सभी अंागनावाडी केन्द्रों में मनाया जाएगा। सभी लाभार्थियों के लिए योगा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा तथा पोषण पंचायत सभा भी आयोजित की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता मलिक ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में शुरू की गई किचन गार्डनिंग स्कीम के महत्व बारे भी अवगत करवाया जाएगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों में ही हरी पतेदार सब्जियां व फल उगाये जा रहे है, ताकिबच्चों को स्वच्छ व पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा सके। गर्भवती महिलाओं और किशोरियों में अनीमिया अर्थात खून की कमी एवं इससे होने वाली कमियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा तथा उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। कुपोषित व अति-कुपोषित बच्चों का वजन व लम्बाई दर्ज की जाएगी तथा ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गांव स्तर पर आंगनवाडी केन्द्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं की बैठकों के दौरान 0 से 6 माह के बच्चों के लिए स्तनपान को बढावा देने के लिए प्ररित किया जायेगा। आंगनवाडी वर्करों द्वारा पौष्टिक आहार बनाने की रैसीपी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इन सभी गतिविधियों के आयोजन के दौरान कोविड-19 की हिदायतों का पालन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सुपरवाईजर अनीता, असुंल व धीरज, राजबाला, सावत्री, राजदुलारी सहित सभी आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही।

Comments


Upcoming News