पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में गौ-तस्करों पर लगाम लगाते हुये प्रभारी अपराध जांच शाखा रोजकामेव,

Khoji NCR
2021-03-17 09:47:17

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। सहायक उप-निरीक्षक मुकेश के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ-तस्करों पर बडी कार्यवाही करते हुये 2 गौ-तस्करों को गिरफ्तार करके गौ-तस्करों के चंगुल से गौकसी करने के लिये हर

याणा से राजस्थान ले जा रहे 16 गौधनों को छुडाकर गाडी आईसर कैंटर व टाटा-407 को कब्जा में लिया अपराध जांच शाखा रोजकामेव, सहायक उप-निरीक्षक मुकेश के नेतृत्व में क्षेत्र में गौ-तस्करी, गौ-हत्या व अन्य प्रकार के संगीन अपराधों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है । दिनांक 16.03.2021 को प्रधान सिपाही हरविन्द्र अपनी टीम के साथ क्राईम गस्त पर नूंह-सोहना रोड के0एम0पी0 पुल के नीचे मौजूद था । उसी समय गुप्तचर ने गौरक्षक दल के सदस्यों के साथ मिलकर सूचना दी की तसलीम पुत्र अमरुद्दीन उर्फ अमरु निवासी सालाहेडी, आमीन पुत्र हकीम निवासी आलमपुर जिला फरीदाबाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गौकसी का धंधा करते है और आज भी गौकसी करने के लिये गाडी टाटा-407 व आईसर कैंटर में दिल्ली NCR से आवारा गायों को भरकर सोहना की तरफ से सारेकलां (राजस्थान) लेकर जायेगें । जिस सूचना पर नाकाबन्दी करके मौका से दो गौ-तस्करों के साथ गाडी टाटा-407 व आईसर कैंटर को काबू किया तथा अन्य गौ-तस्कर खेतों में खडी फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुये । जिनकी पहचान कर ली गई है । काबू किये गये गौ-तस्करों से नाम पता पूछने पर गौ-तस्कर ने अपना नाम तसलीम पुत्र अमरुद्दीन उर्फ अमरु निवासी सालाहेडी, आमीन पुत्र हकीम निवासी आलमपुर जिला फरीदाबाद बतलाया । उपरोक्त दोनों गाडियों को चैक करने पर दोनो गाडियों के अन्दर रस्सियों से मुंह पैर बन्धे हुये कुल 16 गौधन लदे मिले । गाडी टाटा-407, आईसर कैंटर व गौधन को कब्जा पुलिस में लेकर उपरोक्त दोनों गौ-तस्करों के खिलाफ थाना रोजकामेव में संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी आगे की तफ्तीश प्रधान सिपाही राजकुमार थाना रोजकामेव द्वारा की जा रही है । मौका से बरामद हुये सभी गौधनों को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया है । आरोपी तसलीम व आमीन उपरोक्त को नियमानुसार मुकदमा में गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । पूछताछ पर आरोपी तसलीम उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त एक चोरी की वारदात थाना खुसखेडा जिला अलवर, गौ-तस्करी व हत्या के प्रयास की एक वारदात थाना सैक्टर 58 फरीदाबाद व गौ-तस्करी, अपहरण व हत्या के प्रयास की तीन वारदात जिला नूंह के अलग-2 थाना में करनी कबूल की है तथा पूछताछ पर आरोपी आमीन उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त तीन वारदात थाना मुजेसर व सैक्टर 31 फरीदाबाद में करनी कबूल की है । अन्य आरोपियों को मुकदमा में शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा । मुकदमा में गिरफ्तारशुदा उपरोक्त दोनो आरोपियों को आज नियमानुसार पेश अदालत किया गया ।

Comments


Upcoming News