क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से कराया जाएगा समाधान : रणवीर सिंह

Khoji NCR
2021-03-16 12:19:21

अवैध खनन व ओवरलोडिंग का नहीं किया जाएगा बर्दाश्त। : कोरोना के खिलाफ मिलकर लडें लड़ाई, बरतें सावधानी। चित्र परिचय : पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसडीएम रणवीर सिंह। जागरण। पुन्हान

, कृष्ण आर्य क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाएगा। अवैध खनन व ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर के रास्ते व बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। उक्त बातें एसडीएम रणवीर सिंह ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं। रणवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का जानने के लिए लगातार शहर सहित गांवों का दौरा किया जा रहा है। मंगलवार को मेवात माडल स्कूल के साथ ही मार्केट कमेटी का भी दौरा किया गया। इस दौरान स्कूल में अध्यापकों की स्थिती से लेकर स्कूल व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके साथ ही स्कूल स्टाफ की समस्याओं की भी जानकारी ली गई। मार्केट कमेटी का दौरा कर कमेटी के कर्मचारियों की बैठक लेकर अनाज मंडी में किसानों को शौचालय व पीने से पानी से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही गेट पास काटने से लेकर फीस चोरी ना होने देने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग को शहर सहित गांवों में पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध खनन को रोकने के लिए पहाड़ों के रास्तों को जेसीबी से खुदवा दिया गया है। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ओवरलोड वाहनों के चालान काटने के साथ ही उन्हें जब्त भी कराया जाएगा। स्कूल व कालेज जाने वाली कन्याओं की सुरक्षा को लेकर जल्द ही डीएसपी से बातचीत कर मुख्य चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कराया जाएगा। ------------------------------------ लोगों से अपील है कि कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लडें, कोरोना को लेकर कतई भी लापरवाही ना बरतें। घर से निलते समय मास्क का प्रयोग करें और कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना वैक्सीन के भ्रम को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम से बचें।

Comments


Upcoming News