विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का हो रहा विकास:- डॉ अब्दुल रहमान खान

Khoji NCR
2021-03-16 12:10:31

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।:- वर्तमान के चुनौती भरे युग मे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना आवश

्यक है। शिक्षा का सही अर्थ समझाने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास जरूरी है। उक्त कथन जिला परियोजना संयोजक डॉ अब्दुल रहमान खान ने विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गय ।विज्ञान प्रदर्शनी क्रम कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के तौर पर तकनीकी विभाग के वैज्ञानिक एचपी सिंह प्रोफेसर एके भटनागर ने शिरकत की। इस विज्ञान कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को वैज्ञानिक प्रक्रिया और उनके कैरियर के लिए विज्ञान में विभिन्न मौकों के बारे में अवगत कराना और सरकार के विभिन्न इनीशिएटिव मेक इन इंडिया स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और कोविड-19 के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाना था इसके लिए विज्ञान प्रदर्शनी में 30 मॉडल का प्रदर्शन किया गया और 20 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने वैज्ञानिक रंगोली 18 बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता मैं भाग लिया रंगोली में मोनिका के पायल प्रथम रही अंजली व साजिदा द्वितीय तथा सना और उषा तृतीय स्थान पर रही निबंध लेखन प्रतियोगिता में रिजवाना प्रथम मोनिका द्वितीय और अमृता तृतीय स्थान पर रहे वही मॉडल प्रदर्शनी में मुस्कान प्रथम कुमकुम तथा रिजवाना द्वितीय परवेज और मधुरिमा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम संयोजिका अर्चना ने कहा कि आज के युग में बच्चों को विज्ञान और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं की जानकारी देने अति आवश्यक है कार्यक्रम में मंच संचालन रसायन शास्त्र प्रवक्ता कुसुम मलिक द्वारा किया गया विद्यालय के इंचार्ज डॉ पवन कुमार यादव ने कहां की विवाद जैसे क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रमों से विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों और अभिभावकों का रुझान बढ़ेगा। मुख्य अतिथि डॉक्टर अब्दुल रहमान खान ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शील्ड सर्टिफिकेट और 1500 तथा 1000 और ₹500 के नकद इनाम देकर सम्मानित किया और कहां कि आज मेवात में इस प्रकार के कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है यहां के विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है सिर्फ उन्हें मौका देने की जरूरत है इस मौके पर अभिषेक ,हरिओम गोयल ,राजेंद्र ,अनिता कुमारी ,जितेंद्र ,दिनेश ,किरण बाला, गीता रानी ,पूनम ,सुरेश ,गौतम ,पुरण ,मीनाक्षी कामिनी, सभी एबीआरसी ,बीआरपी रोहतास उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News