अराइज हिमगिरि इंडिया निधि लिमिटेड के मालिक नितिन श्रीवास्तव और कालका स्थित एजेंट पूजा खाची पर जांच उपरांत किया जाए धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-03-16 10:10:00

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका क्षेत्र में आरडी खाते खुलवाने की आड़ में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित फाइनेंस कंपनी "अराइज हिमगिर

इंडिया निधि लिमिटेड", रजिस्टर्ड कार्यालय शिमला तथा कॉरपोरेट कार्यालय बी-1/15, सैक्टर 9, नजदीक यूनियन बैंक, कानपुर रोड, लखनऊ के मालिक श्री नितिन श्रीवास्तव (मोबाइल नं० 9919820222) द्वारा अलग-अलग नाम से कम्पनियां खोलकर आम जनता से धोखाधड़ी की जा रही है। उपरोक्त कंपनी की कालका स्थित एजेंट पूजा खाची पत्नी नरेंद्र खाची (मोबाइल नंम्बर 7082947839) के कहने पर पुरुषोत्तम कुमार ने एक साल के लिए रुपये 200/- (रुपये दो सौ) प्रतिदिन के हिसाब से एक आरडी खाता खुलवाया था, जिस का पीरियड 15 मार्च 2019 से लेकर 15 मार्च 2020 तक था। एक साल का पीरियड समाप्त होने उपरांत यानी मच्योरिटी तारीख पर पुरुषोत्तम कुमार को रुपये 76,230/- (छयत्तर हजार दो सौ तीस) का भुगतान करना था, परन्तु कालका स्थित एजेंट पूजा खाची को कई बार सम्पर्क करने के बावजूद भी पुरुषोत्तम कुमार को बनती राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसी प्रकार पुरुषोत्तम कुमार ने दूसरा आरडी खाता रुपये 250/- (दो सौ पचास) प्रतिदिन के हिसाब से दिनांक 18 नवंबर 2019 से लेकर 17 नवंबर 2020 तक का खुलवाया था। लेकिन 14 मई 2020 तक रुपये 45,000/- (पैंतालीस हजार) की राशि एजेंट पूजा खाची द्वारा ली हुई है, जिसका भुगतान भी पुरुषोत्तम कुमार को नहीं किया गया है। कुल 1,21,230/- (एक लाख इक्कीस हजार दो सौ तीस) की राशि पुरुषोत्तम कुमार को देनी बनती है, जो उसे नहीं मिल पाई है। इसी प्रकार से एक अन्य खाता पूजा खाची द्वारा कालोनी के ही मंजर आलम का रुपये 200/- प्रतिदिन के हिसाब से दिनांक 19 नवंबर 2019 से लेकर 18 नवम्बर 2020 तक का खोला गया था। लेकिन 1 मई 2020 तक पूजा खाची द्वारा रुपये 30,000/- (तीस हजार) की राशि ली हुई है, जिसका भुगतान मंजर आलम को नहीं किया गया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पूजा खाची के घर पर कई बार चक्कर लगा चुके हैं, परंतु हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल करती रहती है। पूजा खाची कहती है कि तुमने जो करना है कर लो, जिसको शिकायत करनी है कर दो, जब मेरे पास पैमेंट आएगी मैं दे दूंगी। वह हमें धमकी देती है कि अगर तुमने मुझे ज्यादा परेशान किया तो मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस में कर दूंगी। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे पूजा खाची के घर के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं, उन्हें रुपयों की अति आवश्यकता है। शिकायतकर्ताओं द्वारा जिला उपायुक्त पुलिस पंचकूला को पत्र देकर मामले की जांच करवाने उपरांत धोखाधड़ी का केस दर्ज करने और उनके खातों की मच्योरिटी राशि दिलवाने की गुहार लगाई गई है। शिकायतकर्ताओं का यह भी कहना है कि इस सम्बंध में वे दिनांक 2 फरवरी 2021 को जिला पुलिस उपायुक्त पंचकूला को मिले थे। उन्होंने इस सम्बंध में आगामी कार्यवाई हेतु एसएचओ कालका को फोन कर दिया था। लेकिन एसएचओ कालका से 3 बार मुलाकात करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस मामले की जांच-पड़ताल के लिए जिला उपायुक्त पुलिस पंचकूला द्वारा एक पत्र सहायक आयुक्त पुलिस कालका को भी भेजा गया है। क्या कहना है सहायक आयुक्त पुलिस कालका का। इस सम्बंध में संवाददाता द्वारा सहायक आयुक्त पुलिस कालका से पूछने पर उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त पुलिस पंचकूला की ओर से पुरषोत्तम कुमार और मंजर का शिकायत पत्र मिला है। इस पर जांच जारी है, जांच की रिपोर्ट 10-15 दिनों के भीतर जिला उपायुक्त पुलिस पंचकूला को भिजवा दी जाएगी।

Comments


Upcoming News