शहीद हसन खान मेवाती को खिराजे अकीदत पेश करने मेडीकल कॉलेज पहुंचे महताब अहमद

Khoji NCR
2021-03-15 12:14:37

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद के अनुज व पीसीसी सदस्य महताब अहमद सोमवार को शहीद राजा हसन खान मेवाती को खिराजे अकीदत पेश करने उनके नाम से बने मेडीकल

ॉलेज पहुंचे जहां उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन मौजूद थे। शहीद राजा हसन खान मेवाती को खिराजे अकीदत पेश करते हुए पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि शहीद हसन खान बहादुरी व देशभक्ति की बड़ी मिशाल थे, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर उन्होंने देश की आजादी में बड़ा योगदान दिया। मेवात के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को उनपर नाज है, आज हम जो आज़ाद सांसे ले रहे हैं वो हसन खान जैसे शहीदों की कुर्बानियों का ही परिणाम है। मेवात के योगदान को देश की आजादी में कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में शहीद हसन खान मेवाती को सम्मान देने के लिए इलाके के मेडीकल कॉलेज का नाम उनके ऊपर रखा गया था, जिसकी लागत 650 करोड रुपए थी, इसके अलावा नूंह में बाईपास को भी शहीद हसन खान मेवाती के नाम पर रखा गया था इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया था। पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि आज बीजेपी जजपा सरकार शहीदों का भी सम्मान नहीं कर रही हैं क्यूंकि शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज के साथ भेदभाव किया जा रहा है, कांग्रेस द्वारा मंजूर 100 सीट के डेंटल कॉलेज को घटाकर 50 किया जा रहा है। कई विभाग व आधुनिक मशीन भी मेडीकल कॉलेज में नहीं हैं। इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने शहीद हसन खान मेवाती, दादा बाहड़ सहित मेवात के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की।

Comments


Upcoming News