खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह शिक्षा विभाग हरियाणा और नेशनल एडवेंचर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 7 मार्च से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लाह व मोरनी में चल रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय
विंटर एडवेंचर फेस्टिवल का समापन हुआ। इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि आज एडवेंचर शिविर एक ऐसी जरूरत बन गई है जो बच्चों को कोरोना के दुष्प्रभावों से निकलने में तो मदद करेगी ही साथ ही ये बच्चों के सर्वांगीण विकास को भी दिशा देगी। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षा में हर वो सुविधा देगी जो उन्हे उच्च स्तर की शिक्षा के लिए जरूरी है। श्री सुरेश गोरिया जिला शिक्षा अधिकारी नूंह और श्री ओम सिंह डीओसी नूंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय विंटर एडवेंचर फेस्टिवल 2020-21 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवासन नूंह के 9 छात्र व 9 छात्राओं तथा श्री मनबीर सिंह प्राचार्य व श्रीमती प्रीति राधव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लाह और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी(पंचकुला) में 7 मार्च से 11 मार्च तक भाग लिया। जिसमें बच्चों ने परासेरिंग, बोटिंग, रॉक क्लिम्बिंग, ट्रैकिंग रैपलिंग, एयरगन शूटिंग, ग्रुप डांस, योगा आदि में भाग लिया। इस कैंप में प्रदेश भर से लगभग 460 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से लगभग 150 विद्यार्थी दिव्यांग थे। इन्ही छात्रों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवासन नूंह से 4 छात्रों को नेशनल एडवेंचर के लिए चुना गया। जो हमारे नूंह जिले के लिए गर्व की बात है।जिनमें सना, मींनाक्षि,सोयब और रिजवान थे। बच्चों ने इस एडवेंचर कैंप का भरपूर आनंद उठाया। शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मल्लाह ,पंचकूला में आयोजित स्टेट लेवल विंटर एडवेंचर फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। एडवेंचर फेस्टिवल में भाग ले रही लड़की ने वर्तमान शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राईवेट विधालयों के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिल रही है। कमजोर व जरूरतमंद विधार्थियों को आगे बढ़ने के ज्यादा अवसर मिल रहे है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के दौर में बेटियों को शिक्षित करने की जरूरत है। क्योंकि बेटियां दो दो परिवारों को संभालती हैं । उनका शिक्षित होना लाजमी है।
Comments