खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नूह-होडल रोड पर आए दिन होते रहते हैं एक्सीडेंट दिल्ली मुंबई रोड का कार्यप्रगति पर है। और यहां पर डंपरों के द्वारा मिट्टी डालने का कार्यभी तेजी से चल रहा है। यहां प
काफी हद तक बिना नंबर के डंपर भी चलाए जा रहे हैं। कल रविवार के दिन सुबह करीब 5:30 बजे डंपर व बाइक की टक्कर में एक प्रताप रावत नाम के युवक की जान ले ली। तो वहीं कुछ दिन पहले भीमसिका गांव के 2 लोगो की इसी रोड पर हादसे की भेंट चढ़ गये। सरपंच उस्मान खान ने बताया कि सबसे ज्यादा एक्सीडेंट की वजह नाबालिक को के द्वारा कराई जा रही ड्राइविंग के कारण होते हैं। उन्होंने बताया कि डंपर के ड्राइवर भी कई बार नाबालिग होते हैं ।उनके पास ना तो लाइसेंस होता है। कई डंपरों पर तो नंबर भी नही होते हैं। उन्होंने साथ ही साथ कहा कि एप्को प्लांट के पास हमेशा 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार आए दिन लगी रहती है। जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे हमेसा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। वही एक्स सरपंच बिलाल का कहना है कि किसान आंदोलन के चलते दिल्ली आगरा व के एम पी रोड बंद होने से होडल रोड पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण यहां आए दिन एक्सीडेंट जैसी घटनाएं होती रहती है। साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि अपना वाहन किसी नाबालिग को चलाने के लिए ना दें।
Comments