खोजी/चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका:-खंड फिरोजपुर झिरका के गांव बीवां के सामाजिक कार्यकर्ता ईसब खान को माहोली गांव के सरपंच सकुनत के ससुर हारून ने बीडीपीओ कार्यालय फिरोजपुर झिरका में पहुंच कर अप
हरण व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव माहोली के सामाजिक कार्यकर्ता मौसम खान ने गांव के कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने व विकास कार्यों से संबंधित शिकायत दी थीं। जिसकी रंजिश के चलते सामाजिक कार्यकर्ता मौसम खान पर आगजनी का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। सरपंच सकुनत ने बिजली विभाग को दी शिकायत में बताया कि गांव मे ऊपर की तरफ आबादी हैं।जिसके लिए कोई बिजली का खम्बा नही हैं। ग्रामीणों ने दूर-दूर बिजली की केबल लगाई हुई हैं।इनसे ग्रामीणों को जान व माल का खतरा बना हुआ है। जरा-सी हवा चलने पर लाईन बार-बार टूट जाती हैं।जिससे बिजली की लाइन अक्सर बन्द रहती हैं। जमीन पर पड़ी केबलों को बिजली के खम्बे गाढ कर खम्बों के ऊपर से डलवाई जाएं। लेकिन बिजली विभाग ने एक ना सुनी। उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता मौसम खान माहोली ने बिजली विभाग को कई शिकायते उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका,सी0एम0विन्डो मे दी। दुबारा इस मामले से अवगत कराया लेकिन वहाँ से भी समस्या का कोई हल नही निकल सका। उन्होंने अपनी शिकायत मे बताया कि जमीन पर पड़ी ग्रामीणों की मीटरों की केबलों को खम्बों को गाढ कर जमीन से ऊपर डलवाया जाए।ताकि कोई गंभीर हादसा ना हो सके सामाजिक कार्यकर्ता ईसब खान ने कहा कि मैंने मौसम खान पर दर्ज हुए आगजनी के झूठे मुकदमा की निष्पक्ष जांच के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर जांच की मांग की।तो उस पर माहोली गांव के सरपंच के सुसर भड़क गए और मैं किसी जरूरी काम से बी0डी0पी0ओ0कार्यालय पर गया था। जैसे ही उसको पता चला कि ईसब खान ने निष्पक्ष जांच के लिये ट्वीट किया हैं तो सरपंच के ससुर कार्यालय पहुँच कर अपहरण व जान से मारने की धमकी दी। सामाजिक कार्य कर्ता ने पुलिस प्रशासन से सरपंच के ससुर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अपने जान माल की सुरक्षा की मांग की हैं
Comments