साबिर मजाहिरी खोजी एनसीआर साहून खांन नूॅंह मेवात आज नूॅंह मेवात में बसे हुए रोहिंग्या लोगों के बच्चों को भाई युसूफ अंसारी की तरफ से रोहिंग्या और जरूरतमंद बच्चों के लिए कुछ कपड़े तक्सीम किय
ा गए युसूफ अंसारी ने कुछ कपड़े और सामान देते हुए मौलाना साबिर मजाहीही से कहा किसी जरूरतमंद के काम आना इंसान के लिए खुशकिस्मती की बात है इस अवसर पर जमीयत उलेमा गुड़गांव के सदस्य मौलाना साबिर मजाहिरी ने कहा कि यकीनन किसी गरीब की सेवा भावना से खिदमत व मदद करने से दिल को सकून और राहत महसुस होती है और मेवात के मशहूर व मारूफ सामाजिक कार्यकर्ता साबिर मजाहीरी ने कहा ऐसे मानवता कि मदद की खुदा की तरफ़ से तौफीक का मिल जाना बड़ी खुशनसीबी की बात है! इसलिए के अल्लाह के नबी स, अ, व, ने इरशाद फरमाया जो आदमी अपने (परेशान हाल) भाई की किसी एक जरूरत को पूरी करता है अल्लाह तआला उस की सत्तर जरूरतों को पूरा फरमाते हैं! इसलिए के भुखे को खिलाने, प्यासे को पिलाने, और बेसहारा लोगों को सहारा देने बड़ा पुन्य का काम है वहीं साबिर मजाहिरी ने बताया मुफ़्ती सलीम क़ासमी बनारसी अध्यक्ष जमीयत उलामा शहर गुरुग्राम, के मशवरा से जन कल्याणकारी काम जारी है। साथ में उमरदीन साकरस मौजूद रहे
Comments