गत वर्ष 18 जून को हुई थी मोहलाका के याकूब की हत्या, 9 में से 6 आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका: नगीना के मोहलाका गांव के याकुब के हत्यारों को पकड़ने के लिए हाईकोर्ट ने पुलिस क
आदेश जारी किया है। बता दें कि गत वर्ष 18 जून को उक्त गांव के याकूब साकरस गांव के जंगलों में मृत अवस्था में पाए गए थे। इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ फिरोजपुर झिरका पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इन 9 लोगों में से पुलिस ने अभी तक तीन आरोपितों को पकड़ा है। अभी भी 6 आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे हैं। कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। तो मृतक के पुत्र अखलाक ने हाईकोर्ट में वकील फारूक अब्दुल्ला के माध्यम से याचिका दायर कर दी। फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्ती से पुलिस को जल्द आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने कहा कि यदि पुलिस 3 महीने के अंदर आरोपितों को नहीं पकड़ पाती है। तो याचिका दायर करने वाले मृतक के पुत्र अखलाक दोबारा से हाईकोर्ट में फ्रेश याचिका दायर कर सकते है। इस मामले की पैरवी कर रहे मृतक के भतीजे युसूफ खान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है। इसलिए हमें हाईकोर्ट का सहारा लेना पड़ा। यदि अभी भी पुलिस इसमें कार्रवाई नहीं करती है, तो हमें हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद है।
Comments