हथीन / माथुर : हर वर्ष की भांति शहीद दादा कान्हा के बलिदान की याद में मनाया जाने वाला वार्षिकोत्सव व शहीद सम्मेलन 20 व 21 मार्च को गौशाला बहीन के प्रांगण में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां इन दिनों ज
ोरो पर हैं। गौशाला समिति के अध्यक्ष स्वामी रामचरण दास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गौशाला में शहीद सम्मेलन मनाया जाएगा, जिसमें बड़े-बड़े साधु संत, राजनेता, समाजसेवी व उद्योग जगत के नामी व्यक्ति व अन्य प्रमुख लोग हिस्सा लेंगे। स्वामी जी के अनुसार दादा कान्हा शहीद सम्मेलन की तैयारियां काफी दिन पहले से चल जाती हैं, जिसमें रावत पाल के लोग अपने गांव व अपने घरों को सजाना शुरू कर देते हैं, ग्रामीण अपने-अपने परिचितों को सम्मेलन पर आने के लिए निमंत्रण भेजते हैं व सभी छोटे - बड़े दुकानदार सम्मेलन के दिन अपनी दुकान गौशाला पर लगाने की तैयारी में जुट जाते हैं। गौशाला समिति सदस्य श्याम सिंह ने बताया कि पूरे इलाके के लोग दादा कान्हा को अपना देवता व हिन्दू धर्म का रक्षक मानते हैं , जिसके कारण शहीद सम्मेलन को लोग एक त्योहार की तरह मनाते हैं।
Comments