हथीन / माथुर : डॉ. ब्रह्म दीप के अनुसार भारत सरकार द्वारा एक मार्च से पूरे भारतवर्ष में कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण की शरुवात की जा चुकी है I जिसके अंतर्गत 60 साल व उससे अधिक उम्र के लोगो व 45 साल से 59
ाल तक के वह व्यक्ति जिन्हें कोई पुरानी गंभीर बीमारी है को ठीके लगाए जा रहे है । भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार जिला पलवल में 15 मार्च को कोविड 19 टीकाकरण का माह अभियान चलाया जाएगा । जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निम्नलिखित गांव में टीमें उतारी जाएंगी:- होडल,बाँसवा, भुलवाना, गुलावद, टप्पा, बडौली, भिडूकि, खाम्बी, हसनपुर , सौन्ध, बनचारी, औरंगाबाद, मित्रोल, गुदरना, रुंधी, स्लोटी, दीघोट, दूधोला, पिर्थला, गदपुरी, अलीका, तेहरकी, रसूलपुर, असवटा, कलसाड़ा,भंगुरी, रणसिका, बिघवाली,छांंयसा, स्यारोली, मंढनाका, मिंडकोला, हथीन, जलालपुर, कोट, अलीमेव, उटावड ,रूपडाका, नांंगल जाट, बहीन, सोलरा, भोलडा, अल्लावालपुर, कटेसरा , सिहोल, मीसा, घोडी, व थनतरी ।सभी जन को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त वर्ग का कोई भी व्यक्ति किसी भी गांव में जा कर संस्था अपना पंजीकरण करवा कर टीके लगवा सकता है। डॉ ब्रह्म दीप सिंह सिविल सर्जन ने सभी से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुच कर टीकाकरण कारवाना सुनिश्चित करे।
Comments