जागरूकता अभियान के तहत गांव सुखोमाजरी नानकपुर व अन्य स्थानों पर की गई गुर्जर समाज की बैठक।

Khoji NCR
2021-03-14 09:12:24

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 14 मार्च 2021 को अखिल भारतीय गुर्जर समाज की बैठकें गांव चपेहर, सुखोमाजरी नानकपुर, सोद्धाला में की गई। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए अखिल भ

रतीय महिला गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा संगीता चौधरी ने बताया कि इस बैठक में महिलाओं का विशेष समर्थन मिला और गांववासियों ने विश्वास दिलाया कि वे अपने समाज के साथ हर समय खड़े हैं। इन बैठकों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिनमें विशेष रूप से "समाज में फैली कुरीतिओं को दूर करना, समाज को जागरूक करना, भाई चारा बनाए रखना" इत्यादि शामिल रहे। इस बैठक में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दास विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा संगीता चौधरी ने बैठकों में बताया कि आज हमारा समाज एक साथ होने के लिए तैयार है, बस आप सभी लोगों का साथ चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी को साथ आने की जरूरत है। इस बैठक में संगीता चौधरी, घनश्याम दास चौधरी, भाई मोहित चौधरी, अजय चौधरी ने 'समाज को कैसे आगे बढ़ाएं, विवाह-शादियों के भोज पर पैसों की बर्बादी को रोकना, समाज का विकास कैसे हो, मृत्यु भोज पर खर्चा कैसे कम हो', आदि विषयों पर अपने-अपने विचार रखे। इस बैठक में चौधरी अच्छर पाल, बलविंदर, सुखंत सिंह, बलदेव, गुरदेव, गुरपाल, सुरिंदर, अमरिंदर, गुरमीत, संजू, गुरनाम, करनैल, नरेंद्र, रजनी देवी, बचनी देवी, कमला देवी, सोना देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News