कुरुक्षेत्र,13 मार्च (सुदेश गोयल ): कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आज लोक नायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में 111 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन दी गई। इनमें 102 को पहली और 9 को दूसर
डोज दी गई। यह जानकारी इस संस्था के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र ममगाईं शैली ने आज इस अभियान के तीसरे चरण के 11वें दिन की समाप्ति के बाद दी। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरप्रीतसिंह,कार्यकारी मेट्रन गुरमीत कौर,फार्मेसी ऑफिसर एवं वैक्सीनेटर स्नेह ठुकराल, नर्सिंग अधिकारी डिंपल बनवाला चरणजीत कौर डाटा एंट्री ऑपरेटर सीमा अरोड़ा,नेहा, रचिता,सूचना सहायक राजेंद्र कौर, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवीर तेजपाल, लिपिक अतुल शर्मा, राममेहर शर्मा, विकास मलिक, धीरज प्रजापत और हेल्थ मैप सिटी स्कैन संस्था के मैनेजर शशांक मौजूद थे। डॉ. शैली ने बताया कि कि इन 111 लाभार्थियों में 65 पुरुष और 46 महिलाएं थी ।आज जिन प्रमुख लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा , कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जे. बी.गोयल, लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. कृष्ण लाल, निश्चेतन विशेषज्ञ एवं परामर्शक डॉ. रंजू सोनी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मेजपाल, निजी अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के. सोनी, उद्योगपति एवं अखिल भारतीय पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चरणजीत गाबा, फार्मेसी अधिकारी अनिल गोयल, नर्सिंग अधिकारी डिंपल बनवाला और चरणजीत कौर शामिल हैं। इनके अलावा 83 वर्षीय लखीराम ,84 वर्षीय शिवकुमार, 82 वर्षीय ओमप्रकाश ,80 वर्षीय बाबूराम, 94 वर्षीय विमला देवी, 83 वर्षीया मंगला,80 वर्षीय सुनहरी 73 वर्षीय विश्वनाथ ,74 वर्षीय जयनारायण, 78 वर्षीय लखीराम ,71 वर्षीय आनंद प्रकाश शामिल हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कोरोना महामारी को इस देश से जड़ से उखाड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करते रहें और मास्क,दो गज दूरी और हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Comments