नारनौल। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ 15 मार्च को एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी पात्र नागरिक समय पर पहुंचकर अपना टीका लगवाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें क
एक निश्चित अवधि के बाद दूसरा टीका भी लगवाए। उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र तथा 45 वर्ष से अधिक ऐसे व्यक्ति जो किसी ने किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्हें इस दिन टीका लगाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों से किसी भी प्रकार का खर्च नहीं लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे टीका लगने के बाद भी सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना की लड़ाई में भारत विश्व में अग्रणी रहा है और टीकाकरण इसकी जीत का आखरी चरण है जिसे शत-प्रतिशत सफल करना होगा। इसमें सभी लोगों को सहयोग करना होगा तथा जो लाभार्थी हैं उन्हें 15 तारीख को अपने-अपने केंद्र पर पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि यह टीका बहुत ही जरूरी है। इसके लगने के बाद 80 से 85 फीसदी तक संक्रमण की संभावनाएं खत्म होती है।
Comments