हसनपुर और पेंगलतु के स्कूल में छात्राओं को कराया गया योग

Khoji NCR
2021-03-13 10:33:47

हथीन/माथुर : शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर की छात्राओं को योग कराया गया। जिसमें योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम विस्तार पूर्वक बताएं गए और बताया गया कि

िस तरह से लड़कियां योग से जुडेंगी तो निश्चित रूप से दो परिवारों का निर्माण करेंगी। अपने आप को सुदृढ़ करते हुए भविष्य में एक अच्छी मां का दायित्व निभा पाएंगे और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे पाएंगी, इसलिए लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे है, बशर्ते कि भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपने तन व मन को मजबूत रखना है और यह सब हमें प्राप्त होगा योग से। इस अवसर पर बेटी चंपा युवती जिला प्रभारी व बेटी ज्योति महिला तहसील प्रभारी हमारे साथ रही और उन्होंने बच्चों को योगासन करके दिखाएं कि किस तरह से हम योग से जुडऩे से हमारे अंदर मजबूती आएगी। दूसरी तरफ वहीं गांव पैंगलतु में भी योग कराया गया और योगासनों का प्रर्दशन किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य भगवान सिंह सौरौत ने प्रोत्साहित करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया।

Comments


Upcoming News