मिंडकौला, बढा और मंडौरी के स्कूलों में लगाया गया एक दिवसीय स्वास्थय शिविर

Khoji NCR
2021-03-13 10:33:22

हथीन/माथुर : सर्वोदय पब्लिक स्कूल बढा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अलावा नंनदास पब्लिक स्कूल मिंडकोला और डीवीएम स्कूल मडोंरी में भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

। जिसमें मास्टर बिजेंद्र सिंह और अभय ने योग क्रियाएं और प्राणायाम कराएं। जिसमें उन्होंने कहा कि प्राणायाम करने से अच्छे संस्कार अच्छे विचार और चिंतन अच्छा रहता है। समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हमें माता- पिता और गुरु का विशेष सम्मान करना चाहिए। योग के रहस्य को बताते हुए मास्टर बिजेंद्र ने बच्चों से सात्विक एवं संतुलित भोजन और मांसाहार से दूर रहने के लिए अपील की। मास्टर नरवीर ने स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की प्रोसैस्ड फूड या कंपनियों में बना हुआ फूड से दूर रहना चाहिए। शरीर में अम्लता की मात्रा बढऩे से सम्पूर्ण रोग होते हैं। हमें अम्लता से बने हुए चीनी, समुद्री नमक, रिफाइंड तेल, मैदा इन चार सफेद जहरों का जीवन में सेवन नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य राजेश ने कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए और अपने आसपास स्थानीय लोगों से सामान खरीदना चाहिए। जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सके। स्वदेशी के बल पर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल संचालक मास्टर सुरेंद्र, मास्टर सुखबीर, महीपाल, धर्मवीर, देशराज, जवाहर, महेश भगत सिंह, कमलेश, विनीता, संगीता, पूनम, पिंकी, ललिता, रवि शास्त्री, जोगेंद्र मास्टर छपेडा आदि सम्मिलित रहे।

Comments


Upcoming News