ब्रह्माकुमारी आश्रम पिंजौर में महाशिवरात्रि पर्व पर किया गया कार्यक्रम।

Khoji NCR
2021-03-11 11:43:23

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। ब्रह्माकुमारीज की ओर से पिंजौर स्थित शांति अनुभूति भवन में महाशिवरात्रि पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व प्रधान नगर परि

द् परवाणू , ठाकुर दास शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में शांति अनुभूति भवन की मुख्य संचालिका महेंद्र कौर ने जनसमूह को प्रेरणा देते हुए ओम शांति के वास्तविक अर्थ को अपने ह्रदय में सहज रूप से स्थित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं आत्मा जो शुद्ध शक्ति स्वरूप हूँ, शरीर को धारण कर सृष्टि मंच पर आई हूँ, मुझे ऐसे ही कर्तव्य करना है जिससे सर्व को लाभ मिले सर्व को संतुष्टि मिले। उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि संसार में प्रत्येक वस्तु का मालिक होता है। फिर मनुष्य का कोई मालिक न हो, ऐसे कैसे हो सकता है। जो प्रभु परमात्मा सबके मालिक है वही हमारे भी मालिक है जिसकी कृपा दृष्टि सब पर हर वक्त हो रही है। इस अवसर पर याशिका व वंशिका ने शिव भजनों पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बहन वर्णलता और ठाकुर दास शर्मा ने शिवरात्रि पर्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समागम उपरांत झंडा भी लहराया गया तथा इसके बाद ब्रह्म-भोजन का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में संगत समेत गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

Comments


Upcoming News