दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर 15 मार्च को।

Khoji NCR
2021-03-11 11:19:37

पुनहाना, कृष्ण आर्य आगामी 15 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना में शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से 5 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा आंकलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें नये मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ-साथ अन्य सर्टिफिकेट भी बनाए जाएंगे उक्त जानकारी दिव्यांग बच्चों के स्पेशल एजुकेटर मास्टर चंद्रभान व महेश रावत ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा आकलन कर जहां उनके नए सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे, वहीं पुराने रिन्यू भी किए जाएंगे। इसके अलावा बस पास, रेल पास बनाए जाएंगे, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, दृष्टिहीनों हेतु चलन छड़ी, ब्रेल किट, मानसिक विमंद बच्चों हेतु क्रिया-कलाप किट, मानसिक आघात वाले बच्चों को विशेष कुर्सी के लिए नाम लिखे जाएंगे, कान की मशीन, विशेष जूतों, बैसाखी व दिव्यांग बच्चों की अन्य आवश्यकताओं का नाप लिया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने विद्यालय, परिवार, पड़ोस, गली-महोल्ले, समाज, गांव अथवा शहर में किसी दिव्यांग बच्चे को उक्त सुविधाओं की आवश्यकता है तो बच्चे का आधार कार्ड (मूल व कोपी), परिवार का रासन कार्ड (मूल व कोपी), दिव्यांगता का पुराना प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के 5 फोटो विद्यालय में सुबह 9.00 बजे लेकर पहुचें।

Comments


Upcoming News