अवैध रूप से चलता मिला ईंट भठ्ठा

Khoji NCR
2021-03-11 10:02:55

हथीन / माथुर : समीपवर्ती गांव अंधरोला में अधिकारियों के छापे के दौरान बिना वैध लाइसेंस के ईंट भठ्ठा चलता मिला। अधिकारी हैरान रह गए। सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने भठ्ठा संचाल

ों से लाइसेंस मांगा तो संचालकों ने एक लाइसेंस दिखाया जिसकी अविधि 31 मार्च 2020 को ही समाप्त हो चुकी है। उक्त एक्सपायर लाइसेंस जिस भठ्ठा संचालक के नाम था वह भी मौके पर नहींं मिला। सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त भठ्ठा बिना स्वीकृति और बिना लाइसेंस के चलाने के संदर्भ में रिपोर्ट जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के पास भेज दी गई है। इस बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र सिंह ने बताया कि बिना वैद्य लाइसेंस के भठ्ठा चलाने वाले संचालकों के खिलाफ हथीन थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा तथा उसके खिलाफ अन्य कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व औरंगाबाद गांव में भी एक भठ्ठा इसी तरह चलता हुआ पाया गया था उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उल्लेखनीय है स्थानीय एसडीएम वकील अहमद ने उक्त भठ्ठा के संदर्भ में मिली शिकायत की जांच के लिए नायब तहसीलदार कुलवंत एवं अन्य अधिकारियों को उक्त भठ्ठा पर भेजा था। जांच के दौरान उसके लाइसेंस की जांच की गई तो उक्त तथ्य निकलकर आया। अधिकारी हैरान रह गए। हथीन शहर से मात्र दो किलो मीटर दूर इस तरह बिना वैध लाइसेंस के भठ्ठा चलाया जा रहा है।

Comments


Upcoming News