कोरोना की रोकथाम के लिए एसडीएम रीगन कुमार ने मेले पर बांटे 35 हजार मास्क

Khoji NCR
2021-03-11 09:48:52

फिरोजपुर झिरका पुष्पेंद्र शर्मा : कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग अभी भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं। महामारी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य व

िभाग का जागरुकता अभियान क्षेत्र में जारी है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को जिले में जब महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा था तो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह सतर्क दिखाई दिए। फिरोजपुर झिरका में महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर एसडीएम रीगन कुमार की ओर से लगभग 35 हजार मास्क और सैनिटाइजर देेकर मंदिर में आने वाले भक्तों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया। एसडीएम रीगन कुमार ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव की जरुरी हिदायतें देकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया । इस अवसर पर उन्होंने शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि मंदिर पर लाकडाउन के बाद महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर समिति द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। मेले में लगने वाली दुकानों को तय दूरी के अनुसार खोलने तथा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया था। प्रधान ने बताया कि पर्व के अवसर पर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। उन्होंने स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी सफल मेले के आयोजन को लेकर आभार जताया है। चित्र परिचय : समिति के प्रधान अनिल गोयल के साथ शिवमंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसडीएम रीगन कुमार।

Comments


Upcoming News