फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा। कोविड-19 के बाद पहली बार अरावली की वादियों में स्थित पांडव कालीन ऐतिहासिक शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें हजारों की
संख्या में शिव भक्तों ने पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगी ।वही मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस विभाग की तरफ से सभी तैयारियां कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए की गई थी। शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने बताया कि पांडव राज युधिष्ठिर द्वारा निर्मित ऐतिहासिक शिवलिंग पर हजारों की संख्या में दूरदराज इलाके से आए शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर धर्म लाभ कमाया और सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं रखी गई । स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक को मेले का इंचार्ज बनाया गया। जिसको लेकर मेले में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, थर्मल स्कैनिंग आदि के बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में आने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा वह कोविड-19 को देखते हुए लंबी-लंबी कतारों में भक्तों को मंदिर के मुख्य द्वार तक लाया गया इसके अलावा जगह जगह पर मासिक वितरण करने वाले कार्यकर्ता भक्तों को माफ कर देते नजर आए और गत रात्रि से ही अरावली की वादियों में शिवरात्रि पर्व को लेकर घूम रहे ,लोगों ने बोल बम बोल बम के नारों से अरावली की गगनचुंबी वादियों को गुंजायमान कर दिया ।इस मौके पर मंदिर परिसर के सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में अपना योगदान दिया। वहीं थाना प्रबंधक रमेश चंद, चौकी इंचार्ज यशपाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।
Comments