पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध शराब को एसीजेएम विशाल कुमार के आदेश पर नष्ट किया

Khoji NCR
2021-03-11 08:49:47

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। एसीजेएम के आदेश पर तावडू प्रशासन व पुलिस ने शराब की भारी खेप को नष्ट किया है। पुलिस के मुताबिक यह 86 केसों में पुलिस द्वारा पकड़ी गई हजारों लीटर शराब है। जिसे नूह को

र्ट के एसीजेएम विशाल कुमार के आदेश पर जिला उपायुक्त द्वारा गठित पुलिस व प्रशासन के 4 सदस्य के कमेटी के सामने नष्ट किया गया है। वहीं एसडीएम डॉ नरेश कुमार ने बताया कि 86 केस में कोर्ट का निर्णय हो चुका है। उस शराब की खेप को जिला उपायुक्त के नेतृत्व में बनी 4 सदस्य कमेटी जिसमें उनके सहित डीएसपी तावडू सदर थाना प्रभारी व डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के सामने नष्ट किया गया। उन्होंने कहा है। परिसर में एक बड़ा गड्ढा बनाकर इस शराब को इसमें डाला गया। वह प्लास्टिक, कांच व लोहे को अलग किया गया। वहीं एडीएम डॉक्टर नरेश कुमार डीएसपी सुधीर तनेजा डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर भूपेंद्र शर्मा व सदर थाना प्रभारी चंद्रभान के संग शराब के स्टॉक घर का भी निरीक्षण किया गया। इसे नष्ट करने की प्रक्रिया वीडियोग्राफी कराई गई। तावडू डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि नष्ट हुई शराब अग्रेजी देशी शराब की बोतल, अधा,पव्वा,सहित कुल 4606 बोतल है। और इसके अलावा 5153 विभिन्न मार्का की शराब की पेटियां है। जो लगभग 3000 लीटर के करीब है। उन्होंने बताया कि शराब से संबंधित तावड़ू सदर थाना ने आबकारी अधिनियम के तहत 86 केस पंजीकृत हुए। सभी के कोर्ट के आदेश पर अवैध शराब को नष्ट करने का आदेश मिला। बताया कि 63 केस अंडर ट्रायल है। ओर 4 की जांच चल रही है। 19 केसों का निपटारा किया जा चुका है।

Comments


Upcoming News