नूंह, प्रदेश सरकार ने अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हंै। आवेनदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। आवेदन नगर तथा ग्राम आयोजन विभाग की टीसीपीहरिया
ाडॉटजीओवीडॉटईन/यूएसी वेबसाईट पर आवेदन करें। जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेदप्रकाश सहरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के निर्णयानुसार अवैद्य कॉलोनियों में सडक़, बिजली, पानी, सीवर आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे निर्णय लिया गया है। अवैद्य कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाईन आवेदन निमन्त्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। जिला में अब तक किसी भी कॉलोनाइजर/रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने आवेदन नहीं किया है। नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ की वैबसाईट टीसीपीएचएआरवाईएएनएडॉटजीओवीडॉटईन/युएसी पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय के कमरा नं. 215-16 प्रथम तल एवं दूरभाष नं. 01267-274748 व जिला नगर योजनाकार अधिकारी के मो. नंबर 9811418187 पर संपर्क कर सकते हंै।
Comments