खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नुहं। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के सदन में गिरने पर मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के पूर्व चेयरमैन एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद
राजाका ने कहा कि किसान मुद्दे पर विश्वास मत जीतकर बीजेपी ने कांग्रेस की किसान विकास विरोधी सोच को हराया है। उन्होंने सरकार के पक्ष में विश्वास जताने वाले सभी विधायकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि असल में कांग्रेस विकास विरोधी और किसान विरोधी पार्टी है क्योंकि कांग्रेस अपने राज में गरीब किसान मजदूर और महिला व नोजवान के हक़ में कोई भी एक ऐसा कानून नहीं बना सकी जिससे उनके जीवन में खुशहाली आये। कांग्रेस ने केवल वंशवाद और भ्र्ष्टाचार की राजनीति को बढ़ावा दिया है जिसकी वजह से आज देश का किसान,नोजवान और हर वर्ग परेशान है। खुर्शीद राजाका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस द्वारा स्थापित भृष्टाचार और वंशवाद की राजनीति व लूट पर लगाम लगाकर आम इंसान को विकास में भागीदार बनाकर सामाज में ऐतिहासिक परिवर्तन किया है, इसलिये कांग्रसे आज जनता से और सत्ता से दूर होती जा रही है। मोदी और मनोहर सरकार की ईमानदार व पारदर्शी कार्येशेली से घबराकर कांग्रेस नये कृषि कानून से किसानों को भर्मित करने के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है। खुर्शीद राजाका ने बताया कि सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आक्रामक जवाब से विपक्ष सुन्न हो गया और अविश्वास प्रस्ताव धाराशाही हो गया।उन्होंने बताया कि बीजेपी की मोदी और मनोहर सरकार में किसान गरीब मजदूर नोजवान के हक़ में जितना विकास हुआ है उतना काम किसी भी पार्टी ने नहीं किया क्योंकि बीजेपी सरकार सबसे ज्यादा किसान हितैषी है, इसलिये कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाकर असली मुद्दों से जनता को भटकाकर अपनी बुराइयों को छिपाना चाहती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणवी कहानियों के द्वारा विपक्ष पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि किसानों पर राजनीति बंद करके आंदोलन को खत्म करने के लिए काम करे और सब मिलकर हरियाणा के विकास में योगदान करें। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा मनीष जैन में प्रेस-नोट जारी करते हुए दी।
Comments