झिर सफाई अभियान टीम ने लगाए पेड़ पौधे।

Khoji NCR
2021-03-10 10:43:42

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- झिर सफाई अभियान के अंतर्गत जहां युवा झिर के झरनों की सफाई करने में पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं जिसका असर काफी हद तक नजर आ रहा है और झरने का पानी सुचारु रुप से बह

े लगा है वही इस अभियान के मुखिया सोमनाथ योगी व प्रेम योगी ने एक बोर्ड लगाया है जिसमें शहर के मौजूद लोगों से सुचारू रूप से चल रहे झिर के झरना साफ सुथरा रखने के लिए अपील की है की है कि इन दिनों शिवरात्रि का मेला मंदिर परिसर में जुड़ रहा है ऐसे में सभी दर्शनाभिलाषी लोग पानी में किसी प्रकार की गंदगी कूड़ा करकट तथा पूजन की सामग्री इत्यादि ना डालें और अपने निजी वाहनों को झरने के पानी से ना धोए। उसी के साथ हर टीम के लोगों ने जगह-जगह पर हरे भरे पेड़ बील पत्र,आम,अमरूद,फेगस,पाम,कागजी नींबू, अनार के 6 फिट के पेड़ लगाए गए हैं ताकि झिर रोड पर साफ सफाई के साथ-साथ वहां पर हरियाली भी बनी रहे। प्रेम योगी का कहना है कि से पूर्व कुछ असामाजिक तत्व उक्त स्थान पर लगे हरे भरे पेड़ों को क्षतिग्रस्त कर गए जिसकी वजह से अब हमने उन्हें दोबारा यह पेड़ पौधे लगाए हैं उन्होंने इन हरे-भरे पेड़ों की देखभाल के लिए वन विभाग को संदेश दिया है ताकि बाहर से आए लोग इस सुंदर मनोरम दार्शनिक स्थल का लुफ्त उठा सकें।

Comments


Upcoming News