परीक्षा देने वालोंं की भीड़ को ना देखकर अपनी सीट पक्की करने के इरादे से करें तैयारी : गहलौत

Khoji NCR
2021-03-10 10:42:44

हथीन / माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पलवल की पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटर नेशनल स्तर पर आयोजित सीपीएस ओलंपियाड़ प्रतियो

गिता में 33 मैड़ल प्राप्त कर परचम लहराया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 गोल्ड़, 10 सिल्वर व 4 ब्रांज मैड़ल पर अपना कब्जा किया। इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत द्वारा मैड़ल पहनाकर व प्रंशक पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। पलवल, कंपटीशन प्रमोशन सोसायटी (सीपीएस) द्वारा इंटर नेशनल स्तर पर वर्ष 2019-20 में ओलंपियाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आयोजित प्रथम स्तर की परीक्षा में 183 विद्यार्थियों ने व दित्तीय स्तर की परीक्षा में 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व गणित सहित अन्य विषयों की परीक्षा आयोजिता कराई गई थी। जिनमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने कड़ा परिश्रम करते हुए 33 मैड़लों पर अपना कब्जा किया। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने सभी विद्यार्थियों को मैड़ल पहनाकर व प्रंशक पत्र देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान विषय में गोल्ड़ मैड़ल व अंग्रेजी विषय में ब्रांज मैड़़ल प्राप्त करने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा अंशिका वशिष्ट ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि आज उन्हें मैड़ल पहनाकर व प्रंशक पत्र देकर सम्मानित किया गया है। आगे का लक्ष्य भविष्य में और अधिक मेहनत कर इससे बड़ा मुकाम हांसिल करना है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने स्कूल अध्यापक, अध्यापिकाएं व अपने माता-पिता को देती हैं। पुरस्कार वितरण के अलावा इस अवसर पर स्कूल के नन्हें कलाकारों ने अपने कला प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी विद्यार्थियों को घर से पढ़ाई करनी पड़ी। आने वाला समय बहुच अच्छा है। सभी बच्चों ने कड़ा परिश्रम कर इस मुकाम को हांसिल किया है। जिन बच्चों को मैड़ल नहीं मिला है उन्हें निराश होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। उन्हें जरुरत है कि वे आगे भविष्य में इससे भी कड़ी मेहनत करे और अपने स्कूल, क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। सभी बच्चें अपनी मेहनत निरंतर जारी रखें। इस प्रकार के कंपटीशनों में हजारों-लाखों बच्चे हिस्सा लेते हैं आपको केवल अपने विषय पर फोकस करना है और कड़ा परिश्रम कर अपने मुकाम को हांसिल करना है। इस अवसर पर अरुण वर्मा प्रिंसिपल तथा अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments


Upcoming News