फ़िरोज़पुरझिरका महिलाओं की मज़बूती ही देश की मजबूती है। मधु जैन ।

Khoji NCR
2021-03-08 11:52:28

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह एक्शन एड एवम उरोपोयन यूनियन के सहयोग से मेवात कारवाँ ने महिला दिवस पर महिला सम्मान और महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर जनजागरूकता समारोह का आयोजन नूह में किया । स

ारोह को संबोधित करते हुए महिला प्रोटेक्शन एवम बाल विवाह रोकथाम अधिकारी एंव प्रोग्राम की मुख्यातिथि मधु जैन जी ने कहा कि महिला की मजबूती देश की मज़बूती है।महिलाएं मज़बूत होंगी तो देश भी मजबूत होगा। उन्हों बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगाने का अनुरोध किया। बालिकाओं के सेहत पर भी ध्यान देने का अनुरोध किया । प्रोग्राम के मुख्यवक्ता और जिला के डी पी सी डॉ अब्दुल रहमान ने कहा कि आज महिला दिवस पर हम वादा करें कि हर हाल में अपनी बेटियों को पढ़ाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार लड़कियों की शिक्षा को आगे बढाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है।जब सौ प्रतिशत लड़कियाँ नही पढ़ेंगी तब तक देश पूर्ण पढ़ा लिखा नही हो सकता। महिलाओं पर होरहे अत्यचार और ज़ुल्म का एक ही इलाज है और वो है शिक्षा । प्रोग्राम को प्रसिद्ध समाजसेवी फजरुद्दीन बेसर, सिक़विन की प्रोजेक्ट मैनेजर नसीम खान , सामाजिक कायरकर्ता आसिफ अली चंदेनी, शहनाज़ साकरस , चाईल्ड लाईन की मेवात कॉर्डिनेटर अन्नी डेविस , ताहिर एडोकेट, अब्दुल्लाह सरपंच,नूह बार के सेक्रेटरी मकसूद एडोकेट।मोहसिन खान एडवोकेट , रशीदन घासेड़ा, शहाना गुड़गांव, ज़फ़्रूल्लाह। जबकि प्रोग्राम को आयोजित करने में वसीम सैफी , तौसीफ बिसरू,अज़हरुद्दीन नावगावां , अरशद सिरौली , जया उल हक इंजीनियर, अज़ीज़ आलम ,आकिब जावेद समाज सेवी , बरकत मालिक,नौशाबा नाज़ ,अरबाब शफ़क़ ,सलामुद्दीन बिवां अनीसा निदाम पुर ने अहम भूमिका निबाहि। समारोह की अध्यक्षता फजरुद्दीन बेसर ने की जबकि मंच संचालम मेवात कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशफाक़ आलम ने की ।समारोह में 273 महिलाओं और 33 पुरुषों ने हिस्सला ।जबकि महिलाओं के लिए बेहतर काम करने के लिए सलमान भादस ,डॉ शमीम मुरासदबास , शमीम अल्वी सिकविन, इमरान खान रेडियो मेवात , राधारानी , सोफ़िक़ा आदि को सम्मानित किया गया।

Comments


Upcoming News