खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह करीब 23 घंटे पहले पुन्हाना निवासी 7 वर्षीय लङका फजल का पुन्हाना से अपहरण करके 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में प्रबन्ध
थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब 6 घंटे में ही तत्परत्ता दिखाते हुये बङी सुझ-बुझ से कङी मशक्कत के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहरत बच्चें को सह-कुशल छुङाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व मोबाईल फोन को बरामद किया – पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 07.03.2021 को समय करीब शाम 5 बजे मोहम्मद जुबेर पुत्र उसमान निवासी लहरवाङी हालाबाद नजदीक ईदगाह वाली गली पुन्हाना के लङका मोहम्मद फजल उम्र करीब 7 वर्ष को मदरसे से पढकर आते समय रास्ते से दो अज्ञात युवक मोटरसाईकिल पर अपहरण करके ले गये व कुछ समय बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा बच्चे के पिता मोहम्मद जुबेर के फोन पर फोन करके 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी । फिरौती ना देने पर अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को जान से मार देने की धमक्की दी । जिस संबन्ध में मोहम्मद जुबेर उपरोक्त द्वारा थाना पुन्हाना में एक दरखास्त दी । जिसके संबन्ध में हालातों से उच्च अधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक नूंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुये थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज करवाकर प्रबन्धक थाना पुन्हाना को विशेष दिशा-निर्देश दिये । जिस पर प्रबन्धक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार ने अलग-2 टीम गठित करके गुप्त सुत्रों, तकनीकी माध्यम व साईबर सैल की सहायता से दिनांक 08.03.2021 को आरोपी जहीर पुत्र ईसब निवासी सिंगार हालाबाद पुन्हाना व वशीम पुत्र ईब्राहिम उर्फ ईब्रा निवासी पटपङवास पुन्हाना को जुरहेङा रोङ पुन्हाना से काबू करके उनके कब्जा से अपहरत लङका मोहम्मद फजल को सह-कुशल बरामद करके विशेष सफलता हासिल की तथा फिरौती मांगने की वारदात का खुलासा किया । आरोपी जहीर व वशीम उपरोक्त को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व मोबाईल फोन को आरोपियों के कब्जा से बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया गया । मुकदमा के संबन्ध में सभी उपरोक्त आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है । आरोपियों को आज नियमानुसार पेश अदालत किया जायेगा ।
Comments