हथीन / माथर : समीपवर्ती गांव मिंडकोला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नारी शक्ति की परिचायक कुछ विशिष्ट नारियों-गांव की स
पंच आशा देवी, गांव की सबसे अधिक पढ़ी-लिखी बेटी हिंदी प्रवक्ता संगीता चौहान,समाज सुधारक सविता, गीता व अनीता को इस विशेष उत्सव में अतिथि के रुप में बुलाया गया । रोली टीके के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया । सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने समस्त अतिथिगण और अध्यापक साथियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नारी महिमा और नारी की शक्ति का विस्तृत रूप अपने वक्तव्य में रखा । संस्कृत प्रवक्ता राजबाला ने इस दिवस को नारी की प्रशंसा,सम्मान और उसके अधिकारों की जागरूकता के बारे में बताते हुए सभी को नारी का सम्मान करने और उसकी महता को समझने का संदेश दिया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य,एकल नृत्य, भाषण व कविता गायन के माध्यम से नारी महिमा का गुणगान किया । आज इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के कुछ होनहार छात्रों को भी प्रधानाचार्य ने सम्मानित करवाया । लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक भाग लेने वाले आठ विद्यार्थियों रुबीना,सीमा,लक्ष्मी, सोनिया,रहमति,सुमन सहीराम व अजय को, कला उत्सव के तहत राज्य स्तर पर टैलेंट सर्च में भाग लेने वाले हरीश और भावना को प्रमाण पत्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पढ़े भारत बढ़े भारत अभियान के तहत "स्पेल बी प्रतियोगिता" में ब्लॉक लेवल पर प्रथम आने वाली छात्राओं भावना,अनु और निकिता को भी उपहार देकर उनको जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया गया । वर्ष 2020 में परीक्षा पर चर्चा में प्रधानमंत्री के साथ परिचर्चा में भाग लेने वाली 2 छात्राओं सोनिया और पूजा को विशेष रुप से सम्मानित किया गया । हिंदी प्रवक्ता सुश्री संगीता ने बहुत ही जोरदार शब्दों में नारी महिमा का जिक्र करते हुए बताया कि नारी के बिना घर,परिवार व समाज ही नहीं यह सारी सृष्टि ही अधूरी है । सरपंच साहिबा ने बताया कि आज नारी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है;फिर चाहे वह सामाजिक हो,आर्थिक हो, धार्मिक हो,राजनीतिक हो, कला हो,साहित्य हो या विज्ञान हो।समाज सुधारक सविता डागर ने देश की प्रत्येक लड़की को अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने,लड़ने और कभी भी अपने आप को किसी से कम ना समझने की प्रेरणा देने वाला ओजस्वी वक्तव्य रख।विद्यालय के प्रवक्ता सूबेसिंह ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से नारी को अत्यधिक सम्माननीय और पूजनीय बताय। इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आई हुई समस्त नारी शक्ति को विद्यालय स्टाफ ने अपनी तरफ से उपहार स्वरूप भेंट सम्मान के रूप में अर्पित की । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने समस्त नारी शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय नारी दिवस पर नमन करते हुए पुनः शुभकामनाएं दी और उन्हें सकारात्मक रूप से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहते हुए अपनी एक विशिष्ट भागीदारी घर,परिवार समाज और राष्ट्र निर्माण में सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में कविता रानी,रेखा चौधरी,सूबे सिंह,सीमा रानी,उषा रानी विनीता मिश्रा,सत्यदेव,वेद प्रकाश,रितु रानी,मधु,मनोज बृजेश गौतम,कपिल और मनोज विशेष रूप से मौजूद रहे ।
Comments