पर चलाई हर घर बेटी के नाम मुहिम खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। सर्व कल्याण मंच ने जिला नूह मेवात में बनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हर घर बेटी के नाम मुहिम के दूसरे चरण में आज मेवात क
षेत्र में मुहिम को चलाया जिसमें नगरपालिका नूह चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंगला जी , प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती मीना ठाकुर जी , हरियाणा पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर सरिता यादव जी व मंच के अध्यक्ष नवीन कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ! मंच के अध्यक्ष नवीन कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि मंच के द्वारा बेटियों के मान सम्मान के लिए हर घर बेटी के नाम मुहिम चलाई जा रही है !आज उसी कड़ी में नूह मेवात क्षेत्र में इस मुहिम को चलाते हुए घरों के बाहर बेटियों के नाम से पट्टी का भी लगाई गई ! सर्व कल्याण मंच लगातार सामाजिक कार्य कर महिलाओं के मान सम्मान के लिए बेटियों को अलग पहचान दिलाने मैं लगा हुआ है ! इससे पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और गति मिलेगी।इस पहल से एक बड़ा बदलाव यह हुआ कि अब बेटियों को केवल अपने परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में एक जैसा मान-सम्मान मिलता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। सैकड़ों घरो के आगे बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाई गयी।इस अवसर पर मंच के मेवात जिला अध्यक्ष जितेंद्र बघेल, बुधराम चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजपुर झिरका, अखलाक अड़बर,हेमन्त बागड़ी,नवीन बघेल, बहन प्रियंका बघेल, प्रिंस शर्मा आदि मंच के कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments