नाबालिग लड़की का अपहरण कर दस लाख की मांगी फिरौती

Khoji NCR
2021-03-07 09:49:41

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। इंडरी खंड के गांव आटा में एक नाबालिग का अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के परिजनों की शिकायत पर रोजका मेव थाना पुलिस इस मामले की आग

मी कार्रवाई में जुट गई है। पीडि़ता की मां सोमवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के स्कूल में हेड मास्टर के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार दोपहर को उन्होंने घर से अपनी बेटी मंजीत को कुछ दस्तावेज को लेकर बुलाया उनकी बेटी घर से दस्तावेज को लेकर आ गई। इसके कुछ समय बाद वहां से उनकी बेटी गायब हो गई। उन्होंने सोचा कि बेटी मंजीत घर गई होगी। लेकिन जब स्कूल से छूट्टी के बाद वह घर पर आई तो उन्हें वहां पर उनकी बेटी नहीं मिली। इसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने गांव में आसपास के घरों व स्कूल में जाकर देखा लेकिन उनको बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने रोजका मेव थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने थाना प्रभारी मलखान सिंह के नेतृत्व में मौके का मुआयना किया। पीडि़ता की मां को गांव के कुछ युवकों पर उनकी बेटी के अपहरण का शक हुआ जिससे थाना प्रभारी ने गांव के युवकों से भी इस मामले में पूछताछ की। इसी तरह से शाम हो गई। शाम के समय सोमवती के फोन से उनकी बहन के पास फोन गया कि मंजीत हमारे पास है। दस लाख रुपये उनको देने होंगे तो वह उनको छोड़ देंगे। अपहरणकर्ता के बार बार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जिससे पुलिस महकमा में और अधिक खलबली मच गई। लेकिन कोई जानकारी नहीं होने पर पुलिस को मामले की कार्रवाई में काफी समय लगा। परिजनों ने अपनी सभी रिश्तेदारियों व दोस्तों के यहां पर फोन किया लेकिन कोई पता नहीं लगा। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी रही। इसी बीच देर शाम नाबालिग मंजीत अपने घर लौट आई। घर आने पर उन्होंने पुलिस व अपने परिजनों को आपबीती बताई कि स्कूल से निकलने के समय एक गाड़ी में सवार कई युवक उन्हें कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर लेकर गए। जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उनके आंखों पर कपड़ा बांध दिया। जिससे वह उनको नहीं पहचान पाई। मंजीत की बड़ी बहन ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल की रोजका मेव थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मलखान सिंह ने बताया कि नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Comments


Upcoming News