कुकर की मदद से घर में मौजूद कुछ बेसिक चीज़ों से बनाएं टेस्टी केक

Khoji NCR
2021-03-07 08:36:52

वूमन्स डे को खास बनाने की आप कई तरीकों से प्लानिंग कर सकते हैं। आउटिंग का प्लान बनाएं, मूवी देखें, हाउस पार्टी ऑर्गनाइज़ करें, लेकिन अगर आप घर पर ही रहना चाहते हैं तो घर पर ही सुबह से लेकर रात तक

न्हें अलग-अलग मनपसंद डिशेज़ की ट्रीट दें। तो यहां हम आपको बहुत ही आसानी से तैयार होने वाले केक की रेसिपीज़ शेयर करेंगे जो मिनटों में हो जाते हैं तैयार। बिस्किट केक पारले जी बिस्किट- 1 पैकेट, ओरियो बिस्किट- 1 पैकेट, बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच, चीनी पाउडर- 1/4 कप, वनिला एसेंस- 1 छोटा चम्मच, दूध- 1/2 कप विधि दोनों बिस्किट को मिक्सचर में अच्छी तरह से पीस लें। फिर इसमें दूध और वनिला एसेंस मिलाएं। बेकिंग ट्रे को मक्खन से ग्रीस करें। उसमें पेस्ट डालें। कुकर की सीटी निकाल लें। कुकर में नीचे नमक की सतह बिछाएं। उसके ऊपर कटोरी रखें और उसके ऊपर बेकिंग ट्रे। अब इसे 30 मिनट तक धीमी आंच पर बेक करें। बीच-बीच में चाकू डालकर केक को चेक करते रहें। अगर चाकू पर पेस्ट लगा हुआ निकलें तो और बेक करें। सूजी केक सूजी- 1.5 कप, दूध- 1 कप, चीनी- 1/2 कप, दही- 1/4 कप, इलायची पाउडर-3, बेकिंग पाउडर- 1 चम्मच, बेकिंग सोडा-1/2, दूध क्रीम- 1/2 कप, किशमिश- 1/2 कप, बादाम- 10, कद्दूकस किया नारियल- 1/2 कप विधि बाउल में दूध, चीनी पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, दही, दूध क्रीम मिक्स करें। सूजी मिलाकर 10 मिनट सेट होने के लिए रख दें। 10 मिनट बाद किशमिश, बादाम डालकर मिक्स करें। जिस बर्तन में केक बनाना है उसे मक्खन से ग्रीस करें। कुकर में नमक की सतह डालकर 5 मिनट गर्म होने दें फिर स्टैंड रखकर केक वाला बर्तन रख दें। बेकिंग के दौरान कुकर की सीटी हटा दें। धीमी आंच पर 30 मिनट तक पकाएं। घर में माइक्रोवेव या ओवन नहीं है तो परेशान न हों, कुकर में भी तरह-तरह के केक आसानी से तैयार किए जा सकते हैं।

Comments


Upcoming News