तावडू, 6 मार्च (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव कलवाडी में शनिवार को पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग ने पशु हैल्थ एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभाग के चिकित्सकों द्वारा पशुओं के स्व
स्थ्य की जांच कर पशुओं में फैलने वाले रोगों के बचाव व उपचार के बारे में बताया। उपमंडल अधिकारी डाक्टर गिरीश कालड़ा व अन्य पशु चिकित्सकों ने पशु पालकों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। शिविर में पशु चिकित्सक डाक्टर लक्ष्य, डाक्टर गोबिंद, खंड पशुधन विकास अधिकारी रघुबीर सिंह, वीएलडीए फरीद अहमद के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments