कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत थानेसर ब्लॉक में 152 लाभार्थियों को लगाया गया टीका: डॉ. ममगाईं

Khoji NCR
2021-03-06 11:54:20

कुरुक्षेत्र,6फरवरी( सुदेश गोयल):लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में आज 152 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन सिंह कार्यक्रम के तहत टीके लगाए गए; जिनमें 82 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल थी। यह जानका

ी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, हृदय एवं छाती रोग विशेषज्ञ और कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम- थानेसर ब्लॉक के प्रभारी डॉ शैलेंद्र ममगाईं शैली‌ ने आज तीसरे चरण के छठे दिन के अभियान की समाप्ति के बाद दी। इस अवसर पर फार्मेसी अधिकारी स्नेह ठुकराल- संजीव सैनी -रुचि शर्मा- अनिल गोयल ,नर्सिंग अधिकारी सीमा-मंजू नैन-सविता शर्मा-आशा रानी-वर्षा, वीना भयाना, जिला मित्रता क्लीनिक की परामर्शक सोनिया सतीजा, डाटा एंट्री ऑपरेटर सीमा अरोड़ा- नेहा सैनी , लिपिक अतुल शर्मा- राममेहर शर्मा- विकास मलिक-धीरज प्रजापत-कपिल सैनी- सहायक चंद्रमोहन,सूचना सहायक राजेंद्र कौर समाज सेवी नरेश शर्मा मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ चौधरी, बीबीएम कॉलोनी के 83 वर्षीय मदनलाल, ज्योति नगर के 85 वर्षीय गोविंद राम ,ज्योति नगर की ही 82 वर्षीय दर्शना गुलाटी, सेक्टर 13 से ही 83 वर्षीय के.डी.पी. सिंह,आजाद नगर से 80 वर्षीया कौशल्या देवी, आरे वाली गली से 62 वर्षीया सरला, भगवान नगर कॉलोनी से 64 वर्षीय जगतार सिंह, गुरुकुल परिसर से 61 वर्षीय बलबीर अर्बन एस्टेट सेक्टर 13 से 65 वर्षीय आशा और यूनिवर्सिटी कॉलेज को क्षेत्र के वनस्पति विज्ञान के पूर्व प्रोफेसर डॉ एस. के. गोयल शामिल हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 115 थी। डॉ. ममगाईं ने इस अवसर पर जनता से अपील की कि वे कोविड-19 में टीकाकरण करवाने के लिए कोविन पोर्टल selfregistation,cowin.gov. पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं और इसके अलावा आरोग्य सेतु एप और लोक मित्र केंद्र के जरिए भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। कुरुक्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डॉ.ममगाईं ने जनता से अपील की कि वे इससे बचाव के तरीके मास्क ,2 गज की दूरी ,और हाथ धोने की तरफ ध्यान जरूर दें।

Comments


Upcoming News