हेल्पलाइन-18008906006 पर संपर्क कर विद्यार्थी प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ अध्यापकों से सांझा करेंगे अपनी पढ़ाई के विभिन्न विषयों से संबंधित शंकाएं -पांचवी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी सांय 5 बजे से
ात्रि 8 बजे तक फोन पर विभिन्न अध्यापकों की सहायता लेकर कर सकेंगे शंका का समाधान -विद्यार्थियों में प्रश्नात्मक क्षमता को विकसित करना और बच्चों में स्वाभाविक जिज्ञासा को पुरस्कृत करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य सबसे अधिक प्रासंगिक व विशुद्ध सवाल पूछने वाले पलवल के छात्र को पिकनिक पर ले जाने का है प्रावधान पलवल, (मुकेश कुमार हसनपुर) मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स ने बताया कि उपायुक्त नरेश नरवाल के कुशल मार्गदर्शन में मानव रचना ग्रुप के सहयोग से सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा 5वीं से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पलवल में एक छात्र हेल्पलाइन शुरू की गई है। यह हेल्पलाइन एक टोल फ्री नंबर-18008906006 है, जोकि छात्रों को प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ अध्यापक से जोड़ती है। इस हेल्पलाइन पर कॉल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है तथा विद्यार्थी सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक इन विशेषज्ञों से अपने संबंधित विषयों के प्रश्र पूछ सकते हैं। विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर-18008906006 पर उपलब्ध विशेषज्ञों से अपने सिलेबस अथवा सिलेबस से बाहर के कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। सवालों का जवाब समर्पित शिक्षकों द्वारा दिया जाता है जो अपने सब्जेक्ट के विशेषज्ञ हैं और निजी स्कूलों में अपने शिक्षण के लिए प्रसिद्ध हैं। अर्चित वाट्स ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रश्नात्मक क्षमता को विकसित करना और बच्चों में स्वाभाविक जिज्ञासा को पुरस्कृत करना है, चाहे वह परीक्षा से संबंधित हो या न हो। ध्यानम् के बाद (एक पहल जिसमें जिले के सभी छात्र स्कूल शुरू होने से पहले हर दिन 10 मिनट का माइंडफुलनेस मेडिटेशन करते हैं), पलवल में यह पहल उपायुक्त नरेश नरवाल के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों के समग्र विकास और राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से है। राजकीय विद्यालयों के लगभग 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हेल्पलाइन रोलआउट के प्रथम चरण में हेल्पलाइन-18008906006 के लिए पंजीकरण किया है। इसके अंतर्गत निश्चित ही जिले के शत प्रतिशत विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अर्चित वॉट्स ने अपील करते हुए कहा कि छात्रों को अधिक से अधिक इस सुविधा का फायदा अपनी पढ़ाई से संबंधित शंकाओं को दूर करने के लिए करना चाहिए तथा जिज्ञासा व सवाल करना हर छात्र के लिए फायदेमंद है। उपायुक्त नरेश नरवाल सर का विजऩ इस संबंध में पलवल के छात्रों का ऑल राउंड डेवलपमेंट है।
Comments