चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।आज अखनाका गांव के स्कूल मैं आयोजित रोल मॉडल एक्टिविटी में बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ अब्दुल रहमान ने कहा। कि लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए
ेवात की लड़कियों को पराया धन ना समझें और उन्हें आला तालीम दिलाएं सरकार ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए फ्री बालिका वाहिनी फ्री स्कॉलरशिप और दूसरी योजनाएं चलाई हुई है जिससे बच्चे आला से आला तालीम लेकर अपने देश और समाज का नाम रोशन कर सकती है। डॉक्टर अब्दुल रहमान खान ने स्कूल के अध्यापकों की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल के अध्यापक अच्छा कार्य कर रहे हैं। और स्कूल के बच्चों के लिए लगातार प्रयासरत हैं डॉक्टर अब्दुल रहमान स्कूल में रोल मॉडल बनाई गई लड़की अंजलि को ₹1100 नकद व शॉल भेंट कर सम्मानित किया । खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह मजोका ने कहा बच्चियों को उच्च तालीम लेने की गुजारिश की। इस अवसर पर फखरुद्दीन चेयरमैन ने जिला परियोजना अधिकारी डॉ अब्दुल रहमान के समक्ष स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर जमीन की जरूरत पड़ेगी तो पंचायत से बात करेंगे इस अवसर पर शिक्षा विभाग से एसडीओ अकरम खान के अलावा मेवात कारवां के अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक आलम,सरपंच राकेश, कायम खान,मास्टर राशिद अली, विजय कुमार ,प्रेमचंद, अरशद अली, अध्यापक मास्टर नाजिम आजाद, मेवात कारवां से बरकत मलिक, ईसब खान,इरफान मलिक ,मोहम्मद साद घाटा सहित सैकड़ों ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद थे।
Comments