नकली लेबल लगाकर कर शराब बेचने के दो और आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-03-06 10:36:52

जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने नकली लेबल लगाकर कर शराब बेचने के दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेशण शाखा-2 ने नकली लेबल लगाकर कर शराब बेचने के आरोपियों दीप चन्द उर्फ दीपा पुत्र गुरदयाल

ासी स्टेशन माजरी शाहबाद व जसबीर उर्फ जस्सा पुत्र बनारसी वासी पाडला जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। यह जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 28 जून 2020 को सुनील कुमार वाईस प्रेजिडेन्ट पिकाडली एग्रो इन्डस्ट्री भादसों उमरी इन्द्री रोड जिला करनाल ने थाना सदर पेहवा को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शराब कम्पनी का एक ब्रान्ड मस्ती माल्टा है। जिसका डुप्लीकेट मार्का लगाकर एल-14 पेहवा पर नकली शराब बेची जा रही है। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रामप्रकाश को सौंपी गई । जिसके बाद जांच अपराध अन्वेशण शाखा-2 को सौंपी गई । अन्वेशण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जीत सिंह, हवलदार दीपक कुमार, जयपाल, सिपाही सरवन कुमार व गाडी चालक हवलदार इन्द्रजीत सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी रमेश कुमार उर्फ मेसी पुत्र कर्मचन्द वासी वकील कालोनी चीका जिला कैथल को बस स्टैंड पेहवा से गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद मामले में आगामी कार्यावाही करते हुए अन्वेशण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जीत सिंह, बलवन्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक जयपाल, सतनाम, हवलदार दीपक कुमार, संदीप व गाडी चालक हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी दीप चन्द उर्फ दीपा पुत्र गुरदयाल वासी स्टेशन माजरी शाहबाद व जसबीर उर्फ जस्सा पुत्र बनारसी वासी पाडला जिला कैथल को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जिनको अदालत के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जांच जारी है।

Comments


Upcoming News