बम बम भोले की आवाज से गुंजायमान होंगी अरावली की वादिया। चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- आगामी 11 मार्च को आने वाली शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर परिसर पर 10 व 11 तारीख को भव्य मेले का आयोजन किया
ाएगा। आपको बता दें अरावली वादियों मैं अपने सौंदर्य को समेटे हुआ पांडव कालीन झिर मंदिर जो अपने आप में बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है। वहीँ जनश्रुति के आधार पर पांडव अज्ञातवास के समय यहां पर ठहरे थे, यहां पर धर्मराज युधिष्ठिर एक शिवलिंग का निर्माण किया था। दूसरी किवदंती के अनुसार यह शिवलिंग यहां प्रकट हुए थे जिसकी वजह से इस जगह को "पांडव कालीन शिव मंदिर" के नाम से जाना जाता है।यहाँ पूरा मेवात क्षेत्र इस जगह को अपनी आस्था का केंद्र मानते हुए शिवरात्रि के अवसर पर लोग काफी संख्या के साथ उमड़ते हैं वही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए आते है,वहीँ दिल्ली-गुड़गांव, राजस्थान,उत्तर प्रदेश जैसे दूरदराज शहरों के भी लोग पूजा अर्चना करने के लिए इस पावन भूमि पर आते हैं। इस वर्ष भी शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर समिति के लोगों ने 2 दिन भव्य मेले का आयोजन किया है। तथा मेले में लगने वाली हर दुकानों के ठेके भी दे दिए हैं। वही शिव मंदिर समिति के प्रधान अनिल गोयल ने भक्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भक्तों शिवरात्रि के पर्व पर लगने वाले इस मेले का धर्म लाभ कमाए और भगवान शिव के दर्शन अभिलाषी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और ज्यादा भीड़ भाड़ ना करें भगवान शिव पर जल अभिषेक करते समय अपने चेहरे पर मास्क लगाएं। और झिरकेश्वर बाबा के दर्शन दूर से ही करें, मंदिर परिसर को साफ सुथरा रखें,जेघड़ चढ़ाने वाली महिलाओं के लिए समिति ने मंदिर की तरफ से व्यवस्था की हुई है, जो भक्त अपने निजी वाहनों को लेकर झिर मंदिर दर्शन के लिए आ रहे हैं उनके लिए समिति ने पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है तथा भक्तों के भोजन व दूर से आने वाले भक्तों के सोने-बैठनेेे की व्यवस्था गयी है।
Comments