चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्मदिवस के तत्वाधान में आर्यसमाज मंदिर के प्रांगण में आर्य समाज फिरोजपुर झिरका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आर्य जगत की अंतरराष्ट्री
ख्याति प्राप्त प्रवक्ता व भजनोपदेशिका " बहन कीर्ति आर्य" खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम विशेष रहेगा। और इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तथा लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए आर्य समाज के लोगों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में चल रही बुरी कुरीतियों को लेकर महिलाओं को संबोधित करेंगी और धर्म, मनुष्य,आर्य व समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन का परिचय लोगों को कराया जाएगा। जिसमें बहन कीर्ति आर्य के साथ मेवात क्षेत्र में बच्चों को बच्चों के लिए बुरी कुरीतियों से बचाने व उनके उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए संपूर्ण जीवन लगा देने वाले भजन उपदेशक संदीप आर्य अपने चित परिचित अंदाज में वीर रस से भरी देशभक्ति कविताएं लोगों के बीच में धर्म वे ईश्वर के विषय को गायन के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर आर्य समाज मंदिर संरक्षक सुभाष आर्य ने बताया कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम को देखने के लिए आर्य समाज में पहुंच रहे हैं इस कार्यक्रम से महिलाओं व बच्चों का मानसिक विकास होगा, और रूढ़िवादी कुरीतियों में फंसे लोगों को भ्रम जाल से निकाला जाएगा और देशभक्ति की प्रेरणा दी जाएगी।
Comments