उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जो कहा,वह किया,युवाओ के दिल में बसे दुष्यंत* हरियाणा में युवाओं के लिए रोजगार मे जो 75%आरक्षण प्राइवेट सेक्टर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किया ग
ा उस पर खुशी जताते हुए जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावों के दौरान जो वादा किया,उसको पूरा निभाया है।दुष्यंत चौटाला जी की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है।यह बात 75% प्राइवेट सेक्टर में हरियाणवी युवाओं के आरक्षण का कानून बनने के बाद स्वतःही साबित हो गई है। हरियाणा की राजनीति में यह कानून मील का पत्थर साबित होगा तथा जेजेपी की जड़ें हरियाणा में इससे और मजबूत होंगी। प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बेरोजगारों के दर्द को समझा।उनकी आवाज को बुलंद करते हुए सरकार में आने से पहले 'रोजगार मेरा अधिकार' आंदोलन चलाकर और अब सरकार बनने के बाद मजबूती से युवाओ का पक्ष रख कर अपनी बात मनवाई।आज हरियाणा के कोने-कोने में हर चौपाल और गली में इस कानून की भूरी-भूरी प्रशंसा युवाओं द्वारा की जा रही है। मेवात में भी युवाओं को नौकरियों में पूरा अवसर मिलेगा।सरकारी नौकरियों में कमी के कारण प्राइवेट सेक्टर में अब नौकरी पाकर युवा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे ।आर्थिक मजबूती के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन पाएंगे। कानून बनने की खुशी में उन्होंने अपने नेता जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला,प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह जी का धन्यवाद किया वह आभार प्रकट किया।
Comments