नूंह उपमंडल अधिकारी नागरिक संजीव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देेशानुसार प्रशासन व पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत दो सप्ताह तक फेस मास्क न पहनने वाले लोगों को शि
्षित कर उन्हें मास्क की महत्वता के बारे जागरूक किया जाएगा। कोविड के बढते प्रभाव को देखते हुए इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण में इन दिनों लोगों के ढुलमुल रवैये को देखते हुए लोगों को संक्रमण के जोखिम के बारे में जागरूक करने के लिए दो सप्ताह का अभियान शुरू कर रहे है। यह अभियान 16 मार्च 2021 तक जारी रहेगा। इस दौरान बाजार, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और पार्कों आदि जैसे भीड़भाड़ व उच्च जोखिम वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने के अनिवार्य महत्व के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जाएगा। साथ ही पुलिस नागरिकों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित करेगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को फेस मास्क के उपयोग के बारे में प्रेरित और शिक्षित करेंगे। जिले के सम्बन्धित अधिकारी इस विषय को लेकर पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और अभियान के दौरान आमजन जागरूक करेंगे ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि जिला के सभी नागरिक प्रशासन के इस अभियान में सहयोग करेंगे और मास्क पहनकर ही बाहर निकलना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके।
Comments