चोरीशुदा आयशर कैंटर सहित आरोपी गिरफतार, भेजा जेल।

Khoji NCR
2021-03-05 10:42:47

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :-वाहन चोरी अपराधों पर दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों की पालना करते हुये थाना उटावड पुलिस ने एक आरोपी को लाखों रूप्यों की कीमत के

चोरीशुदा आयशर कैंटर सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थाना उटावड प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुये बतलाया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक बिलासपुर से एक गाडी कैन्टर चोरी करके ला रहै है तथा बेचने के लिए राजस्थान जायेंगे यदि उटावड चौक पर नाकाबंदी की जाए तो गाडी सहित काबू आ सकते है जिस पर प्रधान सिपाही पोप सिंह वा ओम कुमार के नेतृत्व में उटावड चौक पर नाकाबंदी की तो करीब 15.20 मिनट बाद एक कैन्टर न0 HR 55 AH 1413 नूँह की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया जो कैन्टर चालक अपने कैन्टर को करीब 100 मीटर पहले वापिस मोडकर भागने लगा तो जिसे कैन्टर सहित काबू किया जो इसी दौरान उसका साथी मौका पाकर भाग गया काबू किये गये आरोपी की पहचान सुरजपाल पुत्र रमेश निवासी रूपडाका थाना उटावड जिला पलवल के रूप में हुई जिसने अपने भागे गये साथी का नाम तालिम पुत्र जुबैर उर्फ भूत निवासी रूपडाका बतलाया है। आरोपी से गाडी के कागजात मांगे तो कोई कागजात पेश नही कर सका जो गाडी पर अंकित इंजन नं0 वा चैसिस नं0 के आधार पर गाडी बारे में साईबर सैल से पता किया जो गाडी सिधरावली बिलासपुर से चोरी होनी पाई गई जिसके संबंध में थाना बिलासपुर में मुकदमा नं0 81 दिनांक 04.03.2021 धारा 379 IPC के तहत दर्ज है। गाडी कैन्टर को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना उटावड में IPC की धारा 379,411 के तहत अभियोग अंकित किया गया है आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश सुनाये हैं। फरार साथी आरोपी को शीघ्र गिरफतार किया जायेगा।

Comments


Upcoming News